Shikhar Dhawan gets his maiden IPL century. Hits hard towards the log on, takes a single and notches up three figures for the first time in IPL history.Axar Patel finishes the game with a massive six. Delhi Capitals defeat Chennai Super Kings by 5 wickets.Earlier Faf du Plessis followed by a 50-run fifth-wicket stand between Ambati Rayudu and Ravindra Jadeja guided Chennai Super Kings to 179 for 4 against Delhi Capitals.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 34वां मुकाबला शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य है। दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन के शतक के दम पर लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। मैच में शिखर धवन ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। धवन 57 गेंदों पर शतक जड़ा।
#IPL2020 #ShikharDhawan #IPLHundred